जयपुर :- कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। आज शुक्रवार 8 जनवरी को दूसरे फेज का ड्राई रन राजस्थान के अलग-अलग जिलों में आयोजित होगा। प्रदेश के 33 जिलों में 102 सेंटर्स बनाए गए हैं। राजधानी जयपुर में तीन सेंटर्स पर यह ड्राई रन चलेगा। इसके लिये जयपुर सीएमएचओ प्रथम की ओर से तीनों सेंटर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि 2 जनवरी को पहले फेज का ड्राई रन आयोजित किया गया था। जहां पूरे प्रदेश में करीब 18 सेंटर तैयार किए गए थे। जिसमें कॉमेडी अस्पताल, सीएचसी जामडोली और सीके एस अस्पताल को भी शामिल किया गया है। पहले फेज की तरह दूसरे फेज में भी हर सेंटर पर 25 हेल्थ वर्कर इसमें शामिल होंगे।

कोटा मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की वैक्सीन स्टाफ और पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस स्टूडेंट्स को भी लगाई जाएगी। इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स जिसमें संविदाकर्मी, वार्ड बॉयज, स्वीपर, पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर और नर्सिंग स्टूडेंट को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में वैक्सीनेटर को ट्रेनिंग दी गई है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।