कटड़ा: वैष्णो देवी यात्रा बुधवार को खराब मौसम के चलते अस्थायी रूप से 9वें दिन भी स्थगित रही। वहीं भारी बारिश के चलते पवित्र बाण गंगा नदी भी उफान पर दिखी। वैष्णो देवी यात्रा स्थगित होने की चलते यात्रा मार्ग पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार कटड़ा में रात भर 193 मि.मी. बारिश हुई है। वहीं वैष्णो देवी यात्रा स्थगित होने के चलते कटड़ा में रुके श्रद्धालु यात्रा के प्रवेश द्वार दक्षिणी ड्योढ़ी से ही नमन कर वापस लौट रहे हैं। इस संबंध में बात करते हुए माता रानी के दर्शनों को महाराष्ट्र से आए यात्री का कहना था कि उन्होंने 3 महीने पहले ही सारी बुकिंग कर ली थी, पर यहां पर पहुंचने के बाद यात्रा बंद होने के संबंध में ज्ञात हुआ है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।