गोहाना : हरियाणा में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है ताजा मामला गोहाना जींद रोड का है जहां सिटी थाने से कुछ ही दूरी पर अपनी कार से घर जा रहे फैक्ट्री मालिक का अपरहण कर फैक्ट्री मालिक के साथ मारपीट करके उसके फोन से एक लाख 49 हजार 500 रुपए खाते से ट्रांसफर कर लिए। फैक्ट्री मालिक के हाथ से 9 तोले का चांदी का कड़ा, गले से साढ़े 4 तोले वजन की चांदी की चेन, जेब से 4500 रुपए केश और फोन व कार लूट 5 लाख रुपए और देने की धमकी देकर फैक्ट्री मालिक को महम रोड पर छोड़ कर हुए फरार हो गए। पुलिस ने गोहाना सिटी थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।जानकारी के मुताबिक गोहाना के लक्ष्मी नगर के रहने वाले कुलदीप ने बताया कि रात को करीब 8 बजे वह खंदराई गांव से अपनी कंपनी जय श्री श्याम ट्रेडिंग से अपनी कार में अपने घर के लिए निकला था। जब वह गोहाना में कॉलेज मोड़ के नजदीक पहुंचा तो कार अचानक से बंद हो गई। इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक आए। उन्होंने उसकी कार के आगे अपनी बाइक रोक ली। तीनों लड़कों में से एक प्रिंस था। उसके साथ एक मोटा लड़का था। मोटे ने आते ही उसकी कनपटी पर पिस्तौल जैसी कोई चीज लगा दी। उसकी कार की चाबी निकाल ली। एक लड़का कार में कंडक्टर साइड में बैठ गया। एक बदमाश ने उसे उठाकर कार की पिछली सीट पर डाल दिया। प्रिंस भी कार की पिछली सीट पर बैठ गया। इसके बाद दोनों लड़कों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी।इसके बाद वे उसे कार में घूमाते रहे। इस दौरान उससे दोनों फोन छीन लिए। पिस्टल जैसा हथियार उसके पेट में लगाकर दोनों मोबाइल फोन के पासवर्ड जबरदस्ती पूछकर एक मोबाइल से एक लाख रुपए और दूसरे मोबाइल से 45000 व 4500 रुपए, कुल एक लाख 49 हजार 500 रुपए ट्रांसफर कर लिए।कुलदीप का कहना है कि इसके बाद प्रिंस ने उसके हाथ में से चांदी का सवा नौ तोले का कड़ा और गले से चांदी की सवा चार तोले की चेन निकाल ली। उसके मोबाइल फोन ले लिए। महम रोड पर रात को करीब साढ़े बजे उसे कार से नीचे फेंक दिया। युवक उसकी कार छीन कर ले गए। कार में एक गैस सिलेंडर भी डिग्गी में रखा था। युवक उसे पांच लाख रुपए और देने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद उसने पुलिस व अपने परिजनों को वारदात की सूचना दी। फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।