
जालंधर: माता कामाख्या देवी अद्भुत कृपाशक्ति 29 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रों के प्राचीन सिद्ध पीठ माता कामाख्या देवी के पावन धाम पोलिया पुरोहिता तहसील अम्बा जिला ऊना में श्री देवी भागवत महापुराण कथा दुर्गा सप्तशती चंडी महायज्ञ श्री 108 महामंदेश्वर श्री स्वामी दिव्यानंद पुरी जी महाराज परमहंस शाहपुर कंडी पठानकोट वालों की अध्यक्षता में आयोजित हो रहा है
इस जगह में हर रोज श्री कृष्ण कन्हैया जोशी जी गांव पक्का परोहा तहसील अम्ब जिला ऊना श्री मद देवी भागवत पुराण की कथा करेंगे कलयुग में आदिशक्ति श्री माता भगवती जी की उपासना सुख संपत्ति संपत्ति और सौभाग्य वृद्धि होती है एवं आपत्ति विध्न, उपद्रव , आदि की निवृत्ति होती है। श्री सच्चिदानंद रूपणी श्री माता भगवती जी वात्सल्य शुद्ध की धारा से निज जीवन मे संतान के जीवन मे ज्ञान, भक्ति एवं प्रेम रस का अभिश्चरण करती हैं कल्याणकारी एवं सर्वहितकारी इस महायज्ञ में सम्मिलित होकर सर्वाभीष्ट फल प्राप्त करें
कल से शुरू होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है 29 तारीख को सुबह 8:00 बजे शोभा यात्रा प्राचीन सिद्ध पीठ श्री कामाख्या देवी से आरंभ होकर अलग-अलग स्थानों होकरसे होकर माता जी के मंदिर में विश्राम करेगी 30 मार्च रविवार को प्रातः 8:00 बजे श्री कलशस्थापना देव पूजन, ब्राह्मण आवर्णी श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ तथा हवन 1:00 बजे से लेकर साइन 4:00 बजे तक श्री देवी भागवत महापुराण जो कि श्री कृष्ण कन्हैया जोशी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा मंगलवार दिन एक अप्रैल माता का जागरण वंदना दीवान द्वारा रात्रि 9:30 बजे आरंभ किया जाएगा वीरवार 3 अप्रैल को 1:00 बजे माता का जागरण राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज द्वारा आरंभ किया जाएगा और श्री बाबा लवप्रीत जी फतेहपुर जिला कांगड़ा वालों के द्वारा रात्रि 9:30 बजे इसमें विशेष रूप में भाग लेंगे शनिवार 5 अप्रैल कन्या पूजन और ध्वजारोहण प्रातः 10:00 बजे की शुरुआत होगी रविवार माता का जागरण जज वाला संकीर्तन मंडल चंडीगढ़ वालों द्वारा रात्रि 9:30 आरंभ होगा सोमवार दिनांक 7 अप्रैल 10:00 बजे अन्त श्री विभूषित श्री श्री 108 महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद गुरूजी द्वारा और महाराज परमहंस शाहपुर कंडी पठानकोट वालों द्वारा इसका आरंभ किया जाएगा और पूर्णाहुति दोपहर के 1:00 बजे होगी