फगवाड़ा 5 अगस्त (शिव कौड़ा) श्री शनिदेव मंदिर निगाहा मोहल्ला मेहली गेट फगवाड़ा में श्री शिवपुराण का पाठ 3 अगस्त दिन गुरुवार से लगातार प्रात: 8 बजे से सांय 5 बजे तक करवाया जा रहा है। विस्तृत जानकारी देते हुए श्री शनिदेव जी के परम भक्त आशु मारकंडा ने बताया कि यह पाठ मंदिर की महिला संकीर्तन मण्डली की अध्यक्षा श्रीमति विजय रानी के नेतृत्व में प्रात: 8 बजे शुरु होकर दोपहर 1 बजे तक व भोजन अवकाश एवं विश्राम के पश्चात दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक जारी रहता है। उन्होंने बताया कि पाठ का भोग 9 अगस्त दिन बुधवार को प्रात: 9 बजे डाला जायेगा। जिसके पश्चात हवन आहुति होगी और ब्राह्मणों को भोजन करवाने के पश्चात समूह भक्तजनों के लिये श्री शनिदेव का भण्डारा अटूट बरतेगा। इस अवसर पर अलका खोसला, अनु गुप्ता, पूनम शर्मा, सुनीता गांधी, नविता खन्ना, आशा देवी, अंजु शर्मा, उमा शर्मा, रजनीश शर्मा, नीलम शर्मा, निशा सिडाना, सुनीलम रजनीश, रजनी सूद, नीलम शर्मा (बैंक वाले) के अलावा श्री शनिदेव के अन्य भक्तजन उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।