पटियाला: शिव सेना बाला साहिब ठाकरे के पंजाब कार्यकारी प्रधान मृगराज हरीश सिंगला द्वारा शुरू किए गए भर्ती अभियान में पूरे पंजाब के युवा वर्ग दिलचस्पी दिखा रहा है। जिसके चलते आज शिव सेना मुख्य कार्यलय आर्य समाज चौक पर करन शर्मा, अमन जैन, मोहित शर्मा, राहुल, ईशान, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, हनिश कुमार, राकेश कुमार, वारूँ कुमार, जातीं, टरूँ कुमार, अशोक कुमार, बोब्ब्य कुमार ने शिव सेना की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके मालवा जोन प्रधान भारतदीप ठाकुर ने नवनियुक्त शिव सैनिको को सिरोपा पहनाकर सभी युवाओ का शिव सेना में स्वागत किया। पंजाब उप प्रमुख परवीन बलजोत ने सभी शिव सैनिको को देश, धर्म व गौमाता की रक्षा करने की सौगंध खिलाई। हरीश सिंगला ने सभी नवनियुक्त शिव सैनिको को शिव सेना की कार्यशैली से अवगत करवाया और सभी युवाओ को नशे से दूर रहने व किसी भी स्पोर्ट्स या जिम में रोजाना प्रैक्टिस करने की सलाह दी।
इस मौके परवीन बलजोत, भारतदीप ठाकुर, मोहिंदर सिंह तिवाड़ी, रमनदीप हैप्पी, आरके बॉबी, हरीश कुमार, डॉ अमरजीत गोल्डी मौजूद रहे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।