गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह तलहन में सलाना 68वां शहीदी जोड़ मेला जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा की अगुवाई में 14 जून से 16 जून तक बहुत ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।इस संबंधी जानकारी देते हुए गुरुद्वारा साहिब के रिसीवर कम तहसीलदार करणदीप सिंह भुल्लर ने बताया कि शहीदी जोड़ मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और जिलाधीश वरिंदर शर्मा की अगुवाई में इस बार संगत की सुविधा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 14 जून को सुबह 10:00 बजे श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे। जिसके भोग 16 जून को डाले जाएंगे। इसके उपरांत विशेष कीर्तन दरबार करवाया जाएगा। जिसमें भाई बलवीर सिंह पारस, भाई चरण सिंह आलमगीर व भाई तरसेम सिंह मोरांवाली संगत को गुरु इतिहास के बारे में बताएंगे। इस दौरान स्टेज संचालन प्रमुख विद्वान तीरथ सिंह ढिल्लों और हरविंदर सिंह वीर रहीमपुरी करेंगे। इससे पहले 15 तारीख को अलौकिक कीर्तन दरबार करवाया जाएगा। जिसमें भाई लखविंदर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब, भाई रणधीर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर, भाई ओंकार सिंह उना साहिब और भाई रविंदर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर संगत को गुरबाणी कीर्तन से निहाल करेंगे। करणदीप सिंह भुल्लर ने बताया कि शहीदी जोड़ मेले के संबंध में एसपी लुधियाना की अगुवाई में खेल मेला भी करवाया जाएगा। जिसमें 14 तारीख को कबड्डी 60 किलो और 15 को कबड्डी ऑल ओपन के मुकाबले करवाए जाएंगे। 16 जून को कुश्तियां, कबड्डी और वॉलीबॉल के मैच होंगे। बच्चों के लिए विशेष तौर पर झूले भी लगाए गए हैं। दूर-दूर से आने वाली संगत की सेहत सुरक्षा सम्बंधी मेडिकल कैम्प लगाए जाएंगे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।