जालंधर : नीलकंठ नौजवान सभा रजि, तथा पर्यावरण संरक्षण वेलफेयर सोसाइटी रजि की और से शहीद-दे-आजम भगत सिंह जी का 115वां जन्मदिन दशहरा ग्राउंड बस्ती नौ जालंधर में मनाया गया।

संस्था की तरफ से शहीद भगत सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा बच्चों को कापी/ पेंसिलें देकर शहीद -ए-आजम भगत सिंह का जन्मदिन मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतीश साईं, कमलजीत भाटिया, सन्नी अंगुराल,विदेश मिंटू, प्रभदयाल द्वारा श्री भोले बाबा मंदिर के फ्री ट्यूशन सेंटर के विशेष रूप से पहुंचे बच्चों तथा आसपड़ोस के बच्चों को कापी पेंसिलें देते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है तथा इनको पढ़ाई लिखाई में खूब मन लगाना चाहिए ताकि आगे चल कर वह भारत की शान बन सकें वह अपना अपने मां बाप देश का नाम रोशन कर सकें, यही शहीद भगत सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में सतीश साईं जी,पुर्व सिनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के भाई सन्नी अंगुराल,पार्षद वीरेश मिंटू,पार्षद प्रभदयाल, अशोक चड्डा ( प्रधान राम भवन ढंडार मंदिर बस्ती गुजां) भाजपा प्रवक्ता मनोहर लाल भगत, प्रदीप खुल्लर,रोजी अरोड़ा, ह्यूमन केयर एनजीओ के प्रधान प्रदीप अत्री, अमरदीप कुंद्रा,नंद लाल भगत, हरबंस लाल भगत, मोहिंदर पाल, अश्वनी अरोड़ा, योगेश मक्कड़, सुभाष चौहान, अभिनंदन कुंद्रा इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सभा सदस्यों द्वारा आए हुए मेहमानों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके देश भक्ति के गीत गाए गए, भारत माता तथा वंदेमातरम के जयघोषों से पूरा दशहरा ग्राउंड देश भक्ति के रंग में रंग गया। भाटिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश भक्तों के दिखाए मार्ग पर चलकर ही देश की आजादी को बरकरार रखा जा सकता है।

मंच का संचालन प्रसिद्ध समाज सेवक तथा गायक रजनीश बग्गा द्वारा बड़े उम्दा तरीके से किया गया।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण वेलफेयर सोसाइटी रजि.बस्ती नौं की तरफ से प्रधान राजकुमार कलसी, चेयरमैन मोनू कश्यप, महासचिव मुकेश विनायक,महासचिव तरुण शर्मा, उपप्रधान अश्विनी कुमार,टोनी, उपप्रधान केवल कृष्ण, उपप्रधान विनोद कुमार, उपप्रधान रामपाल भगत,सचिव सत्य जोशी,सचिव पवन कुमार शर्मा तथा नीलकंठ नौजवान सभा रजि.के प्रधान सुनिल कुमार, चेयरमैन राजकुमार कलसी, महासचिव नरेंद्र भगत, महासचिव सन्नी भगत, सचिव प्रेम कुमार, अशोक चौहान,निर्मल मनकोटिया, विक्की थापा एवं अन्य उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।