चंडीगढ़ः एयरफोर्स डे की तैयारियों के चलते शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट 8 अक्तूबर तक बंद रहेगा। इंटरनैशनल ऐयरपोर्ट 8 अक्तूबर तक बंद रहेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से जारी नोटम के अनुसार 30 सितंबर से 8 अक्तूबर तक सुबह 9.00 से 10.30 और दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहेगा।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एयरपोर्ट के सी.ई.ओ. राकेश आर.सहाय ने बताया कि एयरफोर्स द्वारा एयरफोर्स डे की तैयारियों के चलते दोपहर तक फ्लाइट ऑप्रेशंस बंद कर दिया गया हैं। इसकी जानकारी एयरलाइंस कंपनियों को दे दी गई है। कुछ एयरलाइंस ने रि-शैड्यूल तो कुछ को रद्द किया गया है। उन्होंने पैसेंजरों से अनुरोध किया है कि फ्लाइट्स का ऑनलाइन स्टेटस जरूर देखें, उसके बाद ही पहुंचे। इसके साथ ही बताया कि कुछ एयरलाइंस ने नया शैड्यूल जारी कर दिया। नोट्म जारी होने के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने भी अपनी फ्लाइट्स की टाइमिंग में परिवर्तन कर दिया है। इसके तहत शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली फ्लाइट संख्या 6ई-55 निर्धारित समय से 55 मिनट देरी से रवाना होगी। अब शुक्रवार से फ्लाइट 18.35 पर उड़ान भरेगी। इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइंस ने नोट्म के दौरान डोमैस्टिक जाने व आने वाली फ्लाइटो के समय में परिवर्तन कर दिया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।