
जालन्धर 27 सितंबर, शहीद-ऐ-आजम भगत सिंह के नाती एडवोकेट संघा के निवास स्थान होशियारपुर में जो मोदी सरकार द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जन्मस्थली खटकडक़लां में हैरीटेज बनाने की घोषणा को लेकर पूरे पंजाब व देशवासियों में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की सोच पर पहरा देने वाले युवाओं में भारी उत्साह है और मोदी सरकार का धन्यवाद करने के लिए जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाती एडवोकेट सुखविन्द्र सिंह संघा के निवास स्थान पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंजाब भाजपा कल्चर सैल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा वरिष्ट भाजपा नेता डा. विनीत शर्मा, राजीव पांजा, विजय कुमार राणा, डा. मानकू आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाती ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकडक़लां में हैरीटे•ा बनवाने की घोषणा का शहीद के परिजनों ने स्वागत किया है।
भगत सिंह के नाती एडवोकेट सुखविंद्रजीत सिंह संघा ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह हेरीटेज आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रकाश स्तम्भ बनेगा और उन्हें स्मरण करवाएगा कि देश को आजादी सस्ते में नहीं मिली बल्कि इसके लिए ह•ाारों लोगों ने जीवन का बलिदान किया।
एडवोकेट संघा ने कहा कि शहीदों के आदर्श से भटकी आज की युवा पीढ़ी का बहुत बड़ा हिस्सा पथभ्रष्ट हो अलगाववाद व नशों के मार्ग पर चल पड़ा है, जो न तो देश के हित में है और न ही खुद इन युवाओं के। ऐेसे में शहीदों को गौरव प्रदान कर केन्द्र सरकार ने उन्हें समाज के मन में शहीदों की स्मृतियां जागृत करने का काम किया है जो सराहनीय है।
इस मौके पर भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने कहा कि भगत सिंह न केवल एक क्रान्तिकारी बल्कि युवा विचारों के अग्निशिखर और मानवधर्मी थे। उन्होंने हर तरह की दिवारों से ऊंचा उठ कर समूची मानवता की बात की और यही कारण है कि आज वे भारत के युवाओं की रगों में रक्त बन कर बह रहे हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की हेरीटेज बनने से न केवल चेतनाकेन्द्र विकसित होगा बल्कि इलाके में पर्यटन का भी विकास होगा।
इस अवसर पर राजीव पांजा, विजय कुमार राणा, डा. माणुक भी मौजूद थे। इन्होंने एडवोकेट संघा को भारत माता का चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
*कैप्शन : शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाती सुखविन्द्र सिंह संघा को भारत माता का चित्र देकर सम्मानित करते हुए किशनलाल शर्मा, डा. विनीत शर्मा, राजीव पांजा, डा. माणुक व विजय कुमार।*