जालंधर 28 सितंबर : आम आदमी पार्टी यूथ विंग पंजाब की तरफ से शहीद भगत सिंह जी के जन्म दिवस के मौके पर नशों के विरोध में गुरविंदर सिंह उप प्रधान यूथ विंग पंजाब, रमणीक रंधावा जिला लोक सभा इंचार्ज,अमृपाल सिंह ज्वाइंट सकतर यूथ विंग पंजाब, हिम्मत सभरवाल उप प्रधान यूथ विंग जिला की अगवाई में जागरूकता मार्च निकाला गया। जिसकी शुरुवात पटेल चौक से होते हुए भगत सिंह चौक तक पैदल मार्च किया गया।इस मौके पर अलग अलग हलकों से लोगों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी हल्का इंचार्ज और जिला प्रधान, बलकार सिंह हल्का इंचार्ज करतारपुर, डॉक्टर संजीव शर्मा प्रवक्ता , उप प्रधान हरचरण सिंह संधू,मनिंदर कौर पाबला ब्लॉक प्रधान, गुरप्रीत कौर ज्वाइंट सेक्रेटरी महिला विंग जालंधर,रत्न सिंह ककड़कलां हल्का इंचार्ज शाहकोट,तेजिंदर रामपुर, बलबीर सिंह ब्लॉक प्रधान, रमन कुमार बंटी वार्ड 43, सुरिंदर सिंह, बलबीर सिंह आदि उपस्थित थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।