फगवाड़ा, 14 फरवरी (शिव कौड़ा) श्री गुरु रविदास मिशन एवं वेलफेयर कमेटी (रजि.) खोथड़ा रोड फगवाड़ा द्वारा श्री गुरु रविदास महाराज जी का 648वां प्रकाश पर्व रविवार 16 फरवरी को शहीद भगत सिंह नगर खोथड़ा रोड फगवाड़ा में बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जानकारी देते हुए कमेटी प्रधान हरभजन लाल ने बताया कि सुबह 9 बजे श्री सुखमनी साहिब का पाठ प्रारंभ होगा। इसके बाद भाई धर्मजीत सिंह लुधियाना वालों का जत्था संगत को गुरबाणी कीर्तन श्रवण कराएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता प्रो. लाल बहादुर पूर्व संपादक बेगमपुरा शहर श्री गुरु रविदास महाराज जी के जीवन और दर्शन पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। लंगर की सेवा अटूट बरताई जाएगी। उन्होंने श्रद्धालु संगतों से उक्त धार्मिक समारोह में उपस्थित होकर गुरू साहिब का आशीर्वाद प्राप्त करने की पुरजोर अपील भी की।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।