जालंधर ( ) संतोषी नगर के स्थानीय लोग आज किशन लाल शर्मा के पास इलाके में पानी ना आने के कारण अपनी समस्या लेकर किशन लाल शर्मा के घर पहुंचे। सुरिंदर सिंह ने किशन लाल शर्मा को बताया कि मेरी बेटी की शादी है तथा डेढ़ वर्ष से सीवरेज जाम पड़े हुए हैं और पीने वाले पानी की टूटियों में गंदा पानी आ रहा है आप हमें टैंकर की अवस्था का प्रबंध कर के दीजिए।
इस अवसर पर किशन लाल शर्मा तुरन्त संतोषी नगर मौके पहुंचे उन्होंने हालात देखकर कहा कि यह है भगवंत मान सरकार के विकास की असली कहानी।
इस अवसर पर मुहल्ला निवासियों की और से जोरदार प्रदर्शन किया गया लोगों ने कहा भगवंत मान मुरादाबाद सड़कें टूटी गंदा पानी यही है मान सरकार के विकास की असल कहानी।
इस अवसर पर किशन लाल शर्मा ने कहा आम आदमी पार्टी ने डेढ़ वर्ष में कोई विकास नहीं हुआ केवल शहर का विनाश किया है।
उन्होंने कहा जब नगर निगम भंग हुई है तब से शहर के हर वार्ड में सफाई नाम कि कोई व्यवस्था नहीं सीवरेज जाम है गलियों में गंदा पानी घूम रहा है भयंकर बिमारियां पनपने का भय है। उन्होंने कहा काम के नाम पर आम जनता को आम आदमी पार्टी के नेता लाली पाप थमा रहे है।
उन्होंने कहा शासन और प्रशासन के अधिकारी सत्ता में मस्त आम जनता पीने के पानी को और सीवरेज जाम की समस्या को लेकर त्रस्त है। उन्होंने कहा जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से विकास के नाम पर शहर का विनाश हुआ हैं और शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी व नगर निगम अधिकारी बताएं जनता को बताएं कि केंद्र कि मोदी सरकार से आया स्मार्ट सिटी के लिए आया पैसा कहां गया है।
उन्होंने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहर में भाजपा को वोट दे कर शहर में भाजपा के पार्षद चुने ताकि शहर का चहुंमुखी विकास हो सके, उन्होंने कहा शहर का विकास केवल भाजपा के सदस्य ही करवा सकते हैं।
इस अवसर पर जजत सिंह, योगा सिंह, आज़ाद सिंह, विक्की सिंह, मगर सिंह, रामा सिंह, गगन कुमार, गोपी, सुर्जन सिंह, मनी सिंह, परमिंदर सिंह, परमजीत सिंह, आकाश, राजा, कर्ण, गुरमीत कौर, सुरिंदर कौर, मलकीत सिंह, शम्मा रांनी आदि भारी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।
कैप्शन : सीवरेज का गंदा पानी दिखाते हुए इलाके की महिलाएं, पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेता किशन लाल शर्मा व अन्य