नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रहे सिकंदर सिंह मलूका की बहू पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर और बेटे गुरप्रीत सिंह ने आज भाजपा जॉइन कर ली। दोनों के भाजपा में जाने को लेकर अफवाहें काफी दिनों से उड़ रही थीं लेकिन आज यह हकीकत में बदल गईं।

परमपाल कौर मलूका पूर्व आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले अपना इस्तीफा दे दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परमपाल कौर मलूका लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब की बठिंडा सीट के लिए प्रबल दावेदारों में से हैं।

बता दें, परमपाल कौर के पति गुरप्रीत सिंह मलूका और अकाली नेता के बेटे सिकंदर सिंह मलूका शिअद से काफी नाराज थे क्योंकि शिअद ने उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में रामपुरा फूल से टिकट नहीं दिया था।बताया जा रहा है कि पूर्व आईएएस अधिकारी ने पिछले दिनों भाजपा में जॉइन करना था लेकिन उनका त्यागपत्र मंजूर न होने के कारण जॉइनिंग का मामला बीच में अटक गया था। लेकिन अब इस्तीफा मंजूर होते ही वह भगवा रंग में रंग गई हैं। बता दें कि जब अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका शिक्षा मंत्री थे उस वक्त परमपाल कौर उन्हीं के विभाग में डायरेक्टर के पद कर थी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।