जालंधर :- आज अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी, शिवसेना टकसाली और कोंग्रेसी वर्करो ने नगर निगम के कमिशनर को एक मांग पत्र दिया जिसमें उन्हीने कहा की जालंधर वेस्ट के 40 न वार्ड में सडके बनाने का काम चल रहा लेकिन यह सडके पहले से बनी हुई है उन्हें तोड़कर सिर्फ अपनी कमिशन के लिए ऐसा किया जा रहा है और जनता को परेशान किया जा रहा | आपको बता दे की जो ठेकेदार अवतार सिंह यह काम कर रहा उसने ना तो गली का कोई लेवल किया और ना ही साइड में कोई बॉर्डर बनाया सिर्फ गली तोड़कर दुबारा उसपर सीमेंट का घोल लगाकर चले जाते है जिसकी कोई धलान तक नहीं है | उससे पहले दशमेश नगर में एक सड़क आज से 3 महीने पहले बनी थी जो टूट भी चुकी है इतना घटिया मटिरियल लगाया जा रहा है की इनकी बनाई सड़क सिर्फ 3 महीने चल रही है उसके बावजूद यह लोग चैंबर बनाने के लिए पुरानी इटो का इस्तेमाल कर रहे है |जिसकी वीडियो भी हमारे पास मजूद है गौर हो की जो हमारी पुरानी सडके थी वो 2007 की बनी हुई है जिनको तोड़कर उनका मलवा भी एक प्राइवेट प्लाट में फेंक कर वहा डंप बनाने की कोशिश की जा रही है | इसकी शिकायत ज़ब हमने इलाका पार्षद वीरेश मिंटू को की तो पार्षद ना तो मोके पर आये और ना ही उन्होंने कोई जवाब दिया इसलिए हमारा आपसे निवेदन है की इन सड़को की जाँच कराई जाये और ठेकेदार पर बनती कार्यवाही की जाये तब तक के लिए यह काम भी बंद करवाया जाये क्युकी ठेकेदार ने सरकार को कई लाखो का चुना लगाया है और लगा भी रहा है

इस मोके वहा शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब प्रधान विनय कपूर,शिवसेना टकसाली के पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी, शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज, जिला प्रधान मुनीश बाहरी, शिवसेना टकसाली के पंजाब प्रधान प्रवासी विंग धार्मिन्दर मिश्रा, जिला प्रधान राजू पहलवान, कोंग्रेसी नेता अजय बब्बल, रशपाल जखु, राजेश भगत, मानव भगत मजूद थे |

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।