जालंधर : आज शिवसेना समाजवादी ने बीएमसी चौक ऑफिस में जनरल अरुण वैद्य जी का शहीदी दिवस मनाया इस मौके पर शिवसेना समाजवादी के पंजाब चेयरमैन नरेंद्र थापर महासचिव पंजाब अश्वनी बंटीGeneral secretary Punjab राजेंद्र सिंह राजू मीडिया प्रभारी पंजाब राजीव धामी वाइस प्रधान पंजाब जस्सा अलीपुरिया yuva District President Sunil heer District President राजेंद्र सिंह yuva district prabhari Sudhir hir निर्मल सोनू yuva district chairman महिला विंग से चेयरपर्सन पंजाब मैडम किरना डिस्ट्रिक्ट प्रभारी चंद्रप्रकाश वाइस प्रधान पंजाब विजय कनौजिया डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्टरी रवि कुमार और युवा नेता प्रदीप मनोज ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।