● विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी क्रम में ‘पुष्पा गुजराल साइंस सिटी जालंधर’ में ‘विश्व वेटलैंड्स डे’ के अवसर पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थी आर्यन कुमार (आठवीं बी) ने ‘सेव वेटलैंड्स’ थीम पर आधारित आकर्षक पोस्टर बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने आर्यन कुमार की इस उपलब्धि के लिए उसे हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आर्यन ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए शिव ज्योति पब्लिक स्कूल का गौरव बढ़ाया है। आर्यन कुमार की इस उपलब्धि में सुश्री रजनी मलिक,श्रीमती ऋतु देवगन एवं गतिविधि प्रभारी भावना सभ्रवाल ने विशेष भूमिका निभाते हुए उसका मार्गदर्शन किया।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),
डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी विजेता विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।