● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में श्रीमती पलविंदर कौर तथा श्रीमती स्मृति शर्मा के सहयोग से विद्यालय में विशेष प्रातः कालीन सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने सत्र 2024-2025 के लिए पहली से नौवीं कक्षाओं में छठे से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले पचपन विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता का संज्ञान लेते हुए प्रशंसा-प्रमाणपत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट) ने भी इन विद्यार्थियों को बधाई देते
आगामी सत्र में भी इसी उत्साह के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।