
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट,
डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, की अध्यक्षता में प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा के दिशानिर्देश में दिनांक 02.07.2025 को विद्यालय में शिक्षकों के लिए ‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’ के अंतर्गत ‘प्रोमोटिंग मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस अमंग स्टूडेंट्स्’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (CBSE,COE, Chandigarh) द्वारा ‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’ के अंतर्गत इस सेमिनार में 60 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
● कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गा द्वार पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि तथा माँ सरस्वती जी के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलन के बाद सरस्वती वंदना से हुआ। ‘टीचर्स प्रेयर’ के बाद प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने CBSE रेसोर्सपर्सन्स के रूप में उपस्थित श्रीमती सोनिका शर्मा (प्रधानाचार्या, गोबिंद पब्लिक स्कूल, दीनानगर, गुरदासपुर) तथा श्रीमती ज्योति वर्मा (कॉर्डिनेटर, आर डी खोसला डीएवी मॉडल सी.सै. स्कूल बटाला) को आभारस्वरूप नन्हे पौधे भेंट करते हुए उनका विद्यालय में पधारने पर हार्दिक स्वागत किया।
● इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ, इसकी पहचान करना,विभिन्न चुनौतियों के आधार पर जागरूक होकर शिक्षण करने पर विशेष चर्चा करना था। सेमिनार में श्रीमती ज्योति वर्मा तथा श्रीमती सोनिका शर्मा ने शिक्षकों को आइसब्रेकिंग गतिविधियों के द्वारा मानसिक तनाव और अवसाद से निपटने के साथ परिचित करवाया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य का आकलन करके उनकी समस्याओं को समझते हुए शिक्षकों को भावनात्मक तथा व्यावहारिक उपचार प्रदान करने चाहिए। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि विद्यालय तथा शिक्षक मिलकर ही विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य के विकारों की रोकथाम और निदान के अवसर प्रदान कर सकता है। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से यह जानकारी प्रदान की, कि विद्यार्थियों के समग्र स्वास्थ्य में मानसिक स्वास्थ्य एक अनिवार्य अंग है जिसमें शिक्षक की भूमिका तथा विद्यालय का सकारात्मक वातावरण अत्यंत प्रभाव डालता है। वर्तमान समय में विद्यार्थियों के तनाव-प्रबंधन के साथ-साथ उनकी भावनाओं व अनुभवों को साँझा करने के अवसर देकर उनकी मानसिक समस्याओं का निदान किया जा सकता है। इस सेमिनार से शिक्षकों को अपने अध्यापन के बेहतर तरीकों को जानने में सहायता मिली।
● श्रीमती प्रवीण सैली ने अतिथियों को स्मृति-चिह्न देकर उनका हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस सेमिनार का लक्ष्य शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान करना था कि विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य भी एक अति महत्त्वपूर्ण विषय है जो उनकी भावनाओं, सोच और व्यवहार को प्रभावित करता है। प्रधानाचार्या ने शिक्षकों की उत्साहपूर्वक भागीदारी की भी सराहना की।
● समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मंच संचालन श्रीमती मेघा कुमार द्वारा किया गया। श्री भूपिंदरजीत सिंह ने तकनीकी कार्यव्यवस्था में सफलतापूर्वक अपनी भूमिका निभाई किया।