● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में दिनांक 8 जुलाई 2025 को छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘नो बैग डे’ के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
● श्रीमती रंजू शर्मा की देखरेख में छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने बहुत उत्सुकतापूर्वक आइसक्रीम स्टिक के साथ विभिन्न डिग्री के थ्रीडी कोण बनाकर गणित विषय के प्रति अपनी रुचि एवं रचनात्मकता का परिचय दिया। उन्होंने अपने पारिवारिक सदस्यों की संपूर्ण जानकारी को संग्रहित करने के बाद उसे अपने शब्दों में लिखकर उनके बारे में स्नेहासिक्त जानकारी दी।
• सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘ज्वालामुखी-विस्फोट’ को प्रदर्शित करने वाले आकर्षक मॉडल तथा प्रोजेक्ट बनाकर विषय के ज्ञान को साथियों के साथ साँझा किया। उन्होंने अंग्रेज़ी भाषा में सामूहिक गतिविधि में भाग लेते हुए संज्ञा की परिभाषा, इसके प्रकार तथा विभिन्न उदाहरणों को प्रदर्शित करते हुए
शिक्षाप्रद मैगज़ीन भी बनाईं।
• आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक अभिरुचि के माध्यम से अमीबा, बैक्टीरिया, वायरस तथा फ़ंगस जैसे सूक्ष्मजीवियों को मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया तथा इसी के साथ उन्होंने आमजन को नशे के विरोध में जागरूक करते हुए कई प्रकार के स्लोगन लिखे।
इन कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों ने तनाव रहित वातावरण में मनोरंजक एव शिक्षाप्रद गतिविधियों में प्रसन्नतापूर्वक भाग लिया।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने ‘नो बैग डे’ के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के समापन पर विद्यार्थियों की रचनात्मकता देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की क्षमताओं को निखारना तथा उनके तनाव को दूर करना ‘नो बैग डे का’ मुख्य उद्देश्य था।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों के उल्लेखनीय प्रयासों की विशेष रूप से सराहना की ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।