
● विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में
विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं wo। इसी क्रम में सातवीं कक्षा की छात्रा भाविका ने ‘डाँस रियलिटी शो-किसमें कितना है दम’ में भाग लिया। अपनी प्रतिभा के आधार पर भाविका इस प्रतियोगिता के प्रत्येक स्तर को पार करते हुए फाइनल तक पहुँच गई। संगरूर में आयोजित इस रियलिटी शो के ‘ग्रैंड फ़िनाले’ में भाविका ने अपनी नृत्यकला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने भाविका की इस शानदार उपलब्धि के लिए उसे हार्दिक बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी भाविका, उसके अभिभावकों व मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी।