
● विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के मार्गदर्शन में ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर विद्यार्थियों ने भारतीय वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को भावांजलि अर्पित की। गतिविधि प्रभारी श्रीमती भावना सभ्रवाल तथा जागृति सदन की इंचार्ज श्रीमती रूमानी तथा श्रीमती सुमन खन्ना के सहयोग से विशेष प्रातः कालीन सभा में विद्यार्थियों ने राष्ट्र की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले सीमा प्रहरियों की शौर्यगाथाओं को कविताओं और नृत्यनाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। श्रीमती स्मृति शर्मा ने अपने संभाषण द्वारा देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। रक्षाबंधन के पर्व पर भी सीमा पर तैनात रहने वाले शौर्यवान प्रहरियों को विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाई हुई रंग-बिरंगी राखियाँ दैनिक जागरण के माध्यम से भेजीं। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने माँ भारती के जाबांज़ वीर जवानों को भावपूर्ण नमन किया।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी भारतीय सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।