● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में विद्यार्थियों की प्रतिभा उभारने हेतु करवाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के क्रम में श्रीमती वीनू अग्रवाल की देखरेख में तीसरी से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘रोल प्ले प्रतियोगिता’ करवाई गई। प्रभावी ढंग से संवाद और व्यवहार करने की क्षमता के विकास हेतु आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में 46 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने मैरीकॉम, राधाकृष्णन,भगत सिंह, सिंड्रेला इत्यादि विशेष पात्रों की भूमिका निभाते हुए दर्शकों के साथ संवाद साँझा किए। पात्रों की भूमिका में बोलते और अभिनय करते इन विद्यार्थियों में से श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले विजेताओं को श्रीमती सविता शर्मा तथा श्रीमती पूजा सोढी के निर्णयानुसार प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने पदक तथा प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, ने भी विजेताओं की सराहना की तथा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।