● शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय डॉ.डी.डी.ज्योति जी की नौवीं पुण्यतिथि पर डॉ. विदुर ज्योति जी (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति जी(चेयरपर्सन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),श्रीमती सुमन ज्योति(मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी, ट्रस्टी),श्री आर.आर.पी. शारदा(ट्रस्टी), श्रीमती विभा शारदा (मैनेजर,शिव देवी गर्ल्ज़ हाई स्कूल),प्रो. सोमनाथ शर्मा(मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी),मंजू जोशी(मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी),श्रीमती प्रवीण सैली(प्रधानाचार्या),श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या),श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या)ने शिव ज्योति परिवार के साथ हवन यज्ञ में आहुतियाँ डालकर पुण्य-आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर ट्रस्ट के अंतर्गत आते सभी विद्यालय-शिव देवी गर्ल्ज़ हाई स्कूल,शिव ज्योति ऐलीमैंट्री स्कूल,डॉ.डी.डी.ज्योति पब्लिक स्कूल के इंचार्ज,अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भी स्वर्गीय डॉ.साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित सदस्यों द्वारा डॉ.डी.डी.ज्योति जी को पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात श्रीमती सुनंदा शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने डॉ. साहब के प्रिय भजन गाकर उन्हें स्वरांजलि दी। विद्यार्थियों और आचार्य बुद्धदेव जी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पुण्य-आत्मा की शांति हेतु आहुतियाँ डालकर यज्ञ प्रार्थना की गई।
● डॉ. विदुर ज्योति जी तथा डॉ. सुविक्रम ज्योति जी ने स्वर्गीय डॉ.डी.डी.ज्योति जी की पुण्य स्मृति में नतमस्तक होते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनकी दूरदृष्टि को सभी के साथ साँझा किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों,अध्यापकों तथा कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए सभी को डॉ. साहब के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सादगी एवं कर्त्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति स्वर्गीय डॉ.डी.डी.ज्योति जी के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।