
● विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में में गत दिनों ‘लायलपुर खालसा सी. सै. स्कूल, जालंधर में 69वीं पंजाब स्कूल स्टेट गेम्स ‘ताइक्वांडो प्रतियोगिता’ 25-26’ का आयोजन किया गया, जिसमें दसवीं कक्षा की प्रतिभाशली छात्राओं- पल्लवी, सलोनी कुमारी, सिया अरोड़ा ने U-17 आयु वर्ग में अठतीस से अठसठ किलोग्राम से अधिक भार वर्ग के अंतर्गत भाग लिया। पल्लवी ने ताइक्वांडो के दावपेंच खेलते हुए अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर रजत पदक हासिल किया। सलोनी कुमारी और सिया अरोड़ा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किए।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कोच सरदार निर्मल सिंह के उल्लेखनीय योगदान की भी सराहना की।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विजेता छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक कोच सरदार निर्मल सिंह को हार्दिक बधाई दी।