
● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने हेतु विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। गतिविधि प्रभारी श्रीमती रंजू शर्मा की देखरेख में नौंवी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘अंतर्सदनीय
फेस-पेंटिंग प्रतियोगिता’ आयोजित करवाई गई। निर्णायकगण श्रीमती किरन शर्मा और सुश्री रजनी मलिक ने आर्टिस्ट तथा मॉडल बने हुए प्रतिभागियों की कलात्मकता को ध्यान में रखते हुए अपना निर्णय दिया। विषयानुरूप अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आर्टिस्ट के रूप में गगनप्रीत कौर तथा मॉडल के रूप में जान्या शर्मा ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने शेष सभी विजेताओं को पदक तथा प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा सभी प्रतिभागियों की कला की सराहना की।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विजेताओं,उनके अभिभावकों और मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग के सार्थक प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी।