
● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में प्रतिभावान विद्यार्थियों ने श्रीमती रेखा जोशी तथा श्रीमान आकाश के मार्गदर्शन में ‘भारत विकास परिषद, जालंधर’ द्वारा आयोजित हिंदी और संस्कृत भाषा में ‘अंतर्विद्यालय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता’ में भाग लिया।
साईं दास सी. सै. स्कूल, जालंधर में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने गायन-कौशल का प्रदर्शन करते हुए दोनों भाषाओं के वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। आयोजकों की तरफ़ से विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफ़ी, पदक और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विजेता टीम तथा मार्गदर्शक अध्यापकों के प्रयासों की सराहना करते हुए इस उपलब्धि के लिए सभी को शुभकामनाएँ दीं।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विजेता टीम के गायकों व उनके मार्गदर्शक अध्यापकों को शुभकामनाएँ दीं।