
● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में विद्यालय में ‘ISSO इंटरनैशनल सोशल साइंस ओलंपियाड’ (2023-24) की परीक्षा का नवंबर ‘23 में आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती सिम्मी ग्रोवर तथा श्रीमती नीरज सहगल के मार्गदर्शन में पाँचवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के पाँच विद्यार्थियों ने ‘ISSO’ द्वारा घोषित परिणाम में स्वर्ण पदक, तीन विद्यार्थियों ने रजत तथा दो विद्यार्थियों ने कांस्य पदक तथा सर्टिफिकेट प्राप्त किए।
परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को ‘ISSO’ की ओर से प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों, मार्गदर्शक अध्यापकों तथा श्रीमती भावना सभ्रवाल (गतिविधि प्रभारी) को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन की बधाई दी।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली,श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।