
● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली की अध्यक्षता में तथा गतिविधि प्रभारी श्रीमती रंजू शर्मा के मार्गदर्शन में छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘अंतर्सदनीय अंग्रेज़ी कविता गायन प्रतियोगिता’ करवाई गई। इस प्रतियोगिता में 40 चयनित
विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए विषयानुसार विभिन्न कविताओं के माध्यम से अपने वाचन कौशल का प्रदर्शन किया। श्रीमती सविता शर्मा तथा श्रीमती वैशाली सहगल के निर्णायानुसार जाह्नवी,रिद्धि पांडे तथा नव्या ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अपनी-अपनी कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने पदक देकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनकी प्रतिभा को सराहा।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),
डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विजेताओं को हार्दिक बधाई दी।