
बारहवीं कक्षा के सीबीएसई बोर्ड द्वारा सत्र 24-25 के घोषित परीक्षा-परिणाम में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने बताया
कि-
- कॉमर्स स्ट्रीम में कृतिका ने 97.8% अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है। वाणी ने 97.2% अंकों के साथ दूसरा व वैभव कोहली ने 96.2% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
- मेडिकल स्ट्रीम में प्रणव भाटिया ने 96.6% अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है। समृद्धि ने 94.8% अंकों के साथ दूसरा तथा मुस्कान ने 94.6% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
- नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में हर अमृत कौर
ने 91.6% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं आयुषी भाटिया
ने 89.8% अंकों के साथ दूसरा तथा तनिष्क खन्ना ने 87.8% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
- ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम में मान्या ने 94.6%, अंशप्रीत कौर ने 91.4% तथा निहारिका ने 86.4% अंकों के साथ क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।
- प्रधानाचार्या ने बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके अथक परिश्रम का फल मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि
सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कॉमर्स तथा ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम के जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा दी उनमें 25 विद्यार्थियों ने 89.5% से अधिक तथा 26 विद्यार्थियों 84.5% से 89.4% तक अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। ग्यारह विद्यार्थियों ने बिज़नेस स्टडीज़ अकाउंटेंसी तथा पेंटिंग विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यायल की शोभा में चार चाँद लगाए।
- डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या और श्रीमती ममता अरोड़ा ने सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों, अध्यापको एवं अभिभावकों को बोर्ड के शानदार परीक्षा-परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं।