● विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली की अध्यक्षता में ग्यारहवीं (बी) की छात्रा सौम्या ने
‘वैदिक संस्कृत सुलेख प्रतियोगिता’ में भाग लेकर दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। 01 अक्तूबर 2024 को ‘गुरु विरजानंद समिति ट्रस्ट, करतारपुर’ के द्वारा ‘गुरु विरजानंद गुरुकुल महाविद्यालय, करतारपुर में आयोजित की गई ‘वैदिक संस्कृत सुलेख प्रतियोगिता’ में विद्यालय की छात्रा सौम्या ने भाग लिया। उसने वरिष्ठ वर्ग में भाग लेते हुए आदर्श लेखन-कौशल के आधार पर श्लोक के सुलेखन में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। डॉ.सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), डॉ. श्रीमती सुमन ज्योति (ट्रस्टी एवं मेंबर ऑफ़ मैनेजिंग कमेटी) और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने सौम्या तथा उसकी इस उपलब्धि में मार्गदर्शक अध्यापिका सुश्री सुमिधा को भी हार्दिक बधाई दी।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ), श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विजेता छात्रा, उसके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक शिक्षक के प्रयासों की सराहना करते हुए उसे शुभकामनाएँ दीं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।