
● विद्यालय प्रबंधन प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली की अध्यक्षता में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल अपनी छात्रा दृति को वुशु की प्रतियोगिताओं भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करके मंच प्रदान करता रहा है, जिसके आधार पर वह राज्य स्तर की वुशु चैम्पियनशिप में भी भाग ले पाई। ‘पंजाब स्पोर्ट्स विभाग’ ने ‘खेडां वतन पंजाब दियां-3’ के अंतर्गत राज्य स्तर की वुशु चैम्पियनशिप ‘वार हीरोज़ स्टेडियम, संगरूर’ में आयोजित की।
संगरूर में 15 नवंबर 2024 से 17 नवंबर 2024 तक चलने वाली प्रतियोगिता में कोच निर्मल सिंह के मार्गदर्शन में दृति (आठवीं डी) ने U-17 आयु के -52 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक के साथ-साथ 5000 रुपए की नकद राशि प्राप्त करके शिव ज्योति परिवार को गौरवान्वित किया है। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने दृति की राज्य स्तर पर प्राप्त की गई इस शानदार उपलब्धि के लिए उसे हार्दिक बधाई दी।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),
डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी दृति, उसके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक कोच सरदार निर्मल सिंह के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।