
विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने हेतु उनकी प्रतिभा उभारने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बाल वाटिका-एक,बाल वाटिका-दो और बाल वाटिका-तीन के नौनिहालों के लिए दो दिवसीय ‘फ़ैंसी ड्रेस प्रतियोगिता’ आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता में कुल 117 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक परिधानों के माध्यम से अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए इस प्रतियोगिता में विविध स्वरूपों का प्रदर्शन किया। उन्होंने ‘कम्युनिटी हेल्पर्स, हेल्दी-अनहेल्दी फ़ूड तथा कार्टून करेक्टरस्’ थीम से संबंधित पात्रों को अपनी मनमोहक रचनात्मकता से मंच पर जीवंत किया। श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और श्रीमती रजनी शर्मा के निर्णयानुसार सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को विजेता घोषित किया गया।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों का उत्साह देखकर कहा कि छोटी उम्र से ही ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल होने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने विजेताओं के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा विजेताओं को पदक देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं