● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ.सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी और जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट) श्रीमती प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या) की अध्यक्षता में श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या)
के मार्गदर्शन में विद्यालय में तीसरी से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें इमरजेंसी स्थितियों में पुलिस से सहायता पाने संबंधी जानकारी दी गई। विद्यालय में पुलिस डिवीजन-2, जालंधर से आए सुश्री अनीता (सीनियर कांस्टेबल) तथा सुश्री दलजीत कौर (कांस्टेबल) विशेष रूप से विद्यार्थियों के साथ रुबरू हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को परिवार, स्कूल अथवा समुदाय में किसी भी प्रकार की असुरक्षा में इमरजेंसी नंबर को डायल करके संरक्षण प्राप्त करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस सार्वजनिक नंबर के माध्यम से आमजन को इमरजेंसी स्थितियों में पुलिस द्वारा तुरंत सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील भी की, कि वे भी अपने आसपास के लोगों को भी इस संबंधी जागरूक करें।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने संकट की स्थिति में पुलिस से तत्काल सहायता प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से विद्यार्थियों को जागरूक करने पर अतिथियों को आभार व्यक्त किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।