
डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा के कुशल नेतृत्त्व में बड्डी ग्रुप की इंचार्ज श्रीमती अनुराधा शर्मा तथा ‘स्कूल प्रहरी ग्रुप’ के सदस्यों- श्रीमती ज़ेनिथ लेहल, श्रीमान निर्मलजीत सिंह, श्रीमान परमिंदर वसरन तथा श्रीमान निर्मल सिंह की देखरेख में ‘ज़िला शिक्षा अधिकारी, जालंधर के दिशानिर्देश में ‘बड्डी प्रोग्राम’ के तहत ‘युद्ध नशियाँ विरुद्ध’ अभियान से संबंधित जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने आमजन को नशे की लत के कारण होने वाली आर्थिक, शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक हानियों के बारे में जागरूक किया। गतिविधि प्रभारी श्रीमती भावना सभ्रवाल एवं श्रीमती नीतू सेठ के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विभिन्न चार्ट-पोस्टरों के साथ नशामुक्त समाज की संकल्पना तथा पंजाब सरकार के इस अभियान के मुख्य उद्देश्यों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने मिलकर नशों के विरुद्ध अपनी आवाज़ को आमजन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने ‘युद्व नशियाँ विरुद्ध’ के बैनर तले इस रैली में भाग लेकर नशे की लत से लगने वाली बीमारियों, इनके विभिन्न दुष्प्रभाव, इनके निवारण तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा किए जाने वाले उपचार से अवगत कराते हुए शहरवासियों को जागरूक किया।