
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट,
डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, की अध्यक्षता में प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा के नेतृत्त्व में विद्यार्थियों ने ‘दान उत्सव 2025’ में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने इस साप्ताहिक उत्सव में ज़रूरतमंद व्यक्तियों के लिए विभिन्न नई-पुरानी वस्तुएँ जैसे-कपड़े, खिलौने, स्टेशनरी, खाद्य-पदार्थ, बस्ते, जूते इत्यादि एकत्रित करके दान करने का अभियान चलाया। ‘साइंस क्लब’ की इंचार्ज श्रीमती शालू सूद तथा श्रीमती रश्मि मंडल ने विद्यार्थियों को दान के महत्त्व के बारे में बताया, जिससे विद्यार्थियों ने प्रभावित होकर दान के लिए सामग्री एकत्रित की तथा इस सामग्री को वॉलेंटियर्स के सहयोग से कुष्ठआश्रम जाकर सौंप दिया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने वॉलेंटियर्स-गुरांश सिंह भाटिया, अथर्व मोदगिल,धैर्य, स्मित सोनी, अंश बेदी,मन्नत,आयुष त्रिवेदी, पलक और नवनीत की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सार्थक दान के द्वारा किसी ज़रूरतमंद की आवश्यकता की पूर्ति हो सकती है।