जालंधर: डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट) के नेतृत्त्व में प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली, श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) के दिशानिर्देश में विद्यार्थियों ने नगर निगम जालंधर द्वारा ‘सिटी नीड्स एनजीओ’ के सहयोग से आयोजित किए गए ‘दान उत्सव 2024’ में बढ़-चढ़कर भाग लिया। नगर निगम ने सिटी नीड्स के सहयोग से 10 अक्तूबर से 16 अक्तूबर ’24 तक सप्ताह भर चलने वाले दान उत्सव में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए विभिन्न पुरानी/नई वस्तुएँ दान करने का अभियान चलाया।
विद्यालय के ‘साइंस क्लब’ की इंचार्ज श्रीमती शालू सूद तथा श्रीमती रश्मि मंडल ने विद्यार्थियों को दान के महत्त्व के बारे में जागरूक किया जिससे प्रभावित होकर दस वॉलेंटियर्स के सहयोग के साथ ‘दान उत्सव 2024’ के तहत विद्यार्थियों ने विभिन्न वस्तुओं- कपड़े, जूते, बैग, बर्तन, चीनी, चावल, दालें, अचार, बिस्कुट आदि का दान किया। दान की गई वस्तुओं को एकत्र करके नगर निगम जालंधर को सौंप दिया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने कहा कि यह महोत्सव दान के छोटे-छोटे परंतु सार्थक कार्यों को प्रोत्साहित करता है, जिसमें हर छोटा बड़ा व्यक्ति आसानी से अपना योगदान दे सकता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।