
● विद्यालय प्रबंधन तथा प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली की अध्यक्षता में
कीर्ति सदन के इंचार्ज श्रीमती रूमानी तथा निर्मल सिंह के मार्गदर्शन में ‘सुभाष चंद्र बोस’ जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रातः कालीन सभा में श्रीमती कल्पना तथा श्रीमती पलविंदर कौर के सहयोग से दित्ती (सातवी बी) ने विद्यार्थियों को इस महान राष्ट्रनायक की जीवनगाथा से परिचित कराते हुए बताया कि उन्होंने देश को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त करवाने के लिए किस प्रकार अपना जीवन समर्पित कर दिया। पीहू (छठी सी) ने अपनी जोशीली कविता ‘वीर सुभाष-देश का अभिमान’ के माध्यम से उनकी प्रेरणा और संघर्ष को नमन करते हुए अपने हृदयतल से उन्हें काव्यांजलि दी।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने
आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक सुभाषचंद्र बोस जी याद करते हुए उनके ब्रिटिश-बहिष्कार करने के साहस को नमन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि ‘जय हिन्द’ नारे को राष्ट्रीय उद्घोष
बनाने वाले नेताजी के जोश,साहस और पराक्रम के लिए राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।
● डॉ. विदुर ज्योति जी (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति जी (मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सेक्रेटरी, ट्रस्ट), श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी राष्ट्र को स्वतंत्र कराने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले नेताजी को सादर नमन किया।