● शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में डॉ.विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),श्रीमती सुमन ज्योति जी (डॉयरेक्टर, ट्रस्टी), तथा प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली की अध्यक्षता में श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या),तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) के सहयोग से सत्र 2024-25 की दसवीं-बारहवीं बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा में सफलता हेतु हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री संजय सभ्रवाल जी (एडिशनल एडवोकेट जनरल,पंजाब ,ट्रस्टी और मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), प्रो. सोमनाथ शर्मा जी (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), श्री बी.बी.ज्योति जी (ट्रस्टी), श्री आर. आर. पी. शारदा जी (ट्रस्टी),श्रीमती विभा शारदा जी (मैनेजर,शिव देवी गर्ल्ज़ हाई स्कूल) विद्यार्थियों को आशीर्वाद देने के लिए विशेष रूप से उपस्थित हुए। दसवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ सभी अध्यापकगण भी इस हवन यज्ञ में सम्मिलित हुए। श्रीमती रेखा जोशी के मार्गदर्शन में सभी ने विद्यार्थियों के साथ सरस्वती वंदना करके ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी को पुष्पांजलि अर्पित की तथा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बुद्धदेव शास्त्री जी और विद्यार्थियों ने पवित्र मंत्रोच्चार के साथ हवन-यज्ञ में आहुतियाँ डालकर परमपिता परमात्मा से भविष्य में सदैव प्रदीप्त रहने की याचना की, तत्पश्चात विद्यार्थियों ने यज्ञ-प्रार्थना के बाद राम-स्तुति गाकर वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत कर दिया।
बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘विद्यालय-ध्वज’ को जूनियर विद्यार्थियों को सौंपते हुए प्रतीकात्मक रूप से अपना कार्यभार सौंपा। विद्यालय-गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों से संबोधित होते हुए कहा कि कड़े परिश्रम की हमेशा जीत होती है इसलिए किसी भी परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करके आत्मविश्वास बनाए रखें और किसी भी प्रकार का तनाव लिए बिना परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शित करें।
● डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट) ने विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं में सफल होने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सबको शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर हेड बॉय समक्ष सहदेव, हेड गर्ल मान्या, जूनियर हेड बॉय हर्षित अग्रवाल, जूनियर हेड गर्ल गौरांशी तथा विद्यार्थी-परिषद के अन्य सदस्य भी विशेष रूप से सम्मिलित हुए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।