जालंधर प्रधानाचार्या नीरू नैय्यर जी के कुशल नेतृत्त्व एवं श्रीमती नीता मिश्रा के सहयोग से ‘जागृति सदन’ के द्वारा ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ के अवसर पर विद्यार्थियों के साथ इस विषय पर जानकारी साँझा की गई। विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्या व अध्यापकों के साथ संकल्प लिया गया कि हम तंबाकू व धूम्रपान का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकेंगे।
प्रधानाचार्या नीरू नैय्यर जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू व उससे बने पदार्थों के सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।आइए! आज हम सब ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ पर प्रण लें कि इसके सेवन से होने वाली खतरनाक बीमारियों के प्रति समाज में जागरूकता लाने का कार्य करेंगे और इसके सेवन को छोड़ने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते रहेंगे।
इस अवसर पर ‘हेल्थ एंड वेल बीइंग क्लब’ के सदस्य परमिंदर, आरती टण्डन, पूजा सोढी व भावना सभ्रवाल ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
कृष्णा ज्योति (चेयरपर्सन ),डॉ. विदुर ज्योति( चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति(मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),नीरु नैय्यर(प्रधानाचार्या) तथा प्रवीण सैली(उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, अभिभावकों,मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए अपने संदेश में कहा कि ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस” पर संकल्प लेना चाहिए कि तंबाकू व धूम्रपान का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकेंगे, साथ ही तंबाकू-उत्पादों से होने वाले नुकसान के बारे में समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।