
जालंधर: शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के युवा विद्यार्थियों के लिए ‘सेंट्रल एकेडमी फ़ॉर पुलिस ट्रेनिंग-CANT,भोपाल की तरफ़ से छात्र आउटरीच कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की 12 अगस्त 2025 को व्यवस्था की गई। ‘सेंट्रल एकेडमी फ़ॉर पुलिस ट्रेनिंग, भोपाल की तरफ़ से नागरिकों में राष्ट्रभक्ति, अच्छी नागरिकता, प्राकृतिक आपदाओं, यातायात संबंधी अनुशासन, साइबर क्राइम, नशीली दवाओं के दुरुपयोग आदि विषयों की जागरूकता हेतु अभियान चलाया जाता है। इसी श्रृंखला में से ‘यातायात नियमों की जागरूकता’ पर ‘छात्र आउटरीच कार्यक्रम’ का सजीव प्रसारण विद्यालय सभागार में नौवीं कक्षा केविद्यार्थियों के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया गया। सजीव प्रसारण के पश्चात विद्यार्थियों से इस जागरूकता कार्यक्रम की सार्थकता पर चर्चा भी की गई। इस सजीव प्रसारण से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने संबोधित करते हुए कहा कि यातायात के नियमों संबंधी जागरूकता से परिवार, समाज और देशको नई दिशा मिलती है। डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी युवा विद्यार्थियों को यातायात संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।