
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट)
की अध्यक्षता तथा प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली,श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा
(सहायक उप-प्रधानाचार्या) के दिशानिर्देश में दिनांक 18.05.2024 को विद्यालय परिसर में छठी से आठवीं तथा नौवीं से
बारहवीं कक्षा के लिए दो वर्गों के अंतर्गत जालंधर सहोदय इंटर स्कूल स्टैंड अप कॉमेडी प्रतियोगिता' का आयोजन किया
गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गा द्वार पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि से तथा माँ सरस्वती
जी के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलन के बाद सरस्वती वंदना से हुआ। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने
निर्णायकगण के रूप में उपस्थित श्रीमती अनु शोभा (सहायक प्रोफ़ेसर PG विभाग हिंदी ,कन्या
महाविद्यालय) श्री अनूप सिंह धीमान (थिएटर आर्टिस्ट, लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी) तथा श्री विनोद शर्मा
(सीनियर ऑफिसर, कल्चरल अफ़ेयर्स, लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी) को आभारस्वरूप नन्हे पौधे भेंट
किए। उन्होंने डॉ श्रीमती उषा कपूर (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), श्री पी.पी.आहलूवालिया (मेंबर ऑफ
मैनेजिंग कमेटी,ट्रस्टी) का भी शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पधारने पर स्वागत किया। श्रीमती रेखा
जोशी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा की गई सरस्वती वंदना के पश्चात ‘सहोदय गीत’ के साथ कार्यक्रम का
आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया गया।
● इस प्रतियोगिता में छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विषय था-
1. मथेमैटिशन/साइंटिस्ट ऑफ़ इंडिया, करंट इवेंट्स
नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए विषय था- 2. क्लासरूम सिचुएशन, जनरेशन Z
● प्रतियोगिता में कुल 26 विद्यालयों के 50 विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए विषयारूप अंग्रेज़ी, हिंदी अथवा पंजाबी भाषा
में उत्साहपूर्वक अपनी प्रस्तुतियाँ पेश कीं।
● इस प्रतियोगिता की कैटेगरी-1 के अंतर्गत ला ब्लॉसम स्कूल, साउथ सिटी
ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एस.टी.एस वर्ल्ड स्कूल ने द्वितीय स्थान तथा आर्मी पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान
प्राप्त किया।
● कैटेगरी-2 के अंतर्गत पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल तथा कमला नेहरू
पब्लिक स्कूल, फगवाड़ा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा दोआबा पब्लिक सी.सै. स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में एस.टी.एस वर्ल्ड स्कूल
को ओवरऑल ट्रॉफ़ी से अलंकृत किया गया।
● प्रधानाचार्य श्रीमती प्रवीण सैली ने सभी प्रतिभागियों तथा उनके मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और
विजेताओं को आशीर्वाद दिया।
सानवी डोगरा द्वारा प्रस्तुत नृत्य, सौरभ द्वारा गिटार की धुन पर गाए भक्ति-गीत कार्यक्रम के अन्य आकर्षण
थे। मंच संचालन श्रीमती नीनू सिंह, श्रीमती पलविंदर द्वारा किया गया। श्रीमती हिमानी मेहता और श्री
भूपिंदरजीत सिंह ने तकनीकी कार्यव्यवस्था में सफलतापूर्वक अपनी भूमिका निभाई किया। इस आयोजन
की समग्र रूप से देखरेख श्रीमती रमनदीप, श्रीमती ममता अरोड़ा और श्रीमती भावना सभ्रवाल ने की।
● श्रीमती प्रवीण सैली ने निर्णायकगण
को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया और उनका हार्दिक धन्यवाद किया। उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप
ने विद्यालय प्रबंधन, स्टाफ़ और विद्यार्थियों की ओर से गणमान्य सदस्यों का आभार प्रकट किया। समारोह
का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।