
● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में विद्यार्थियों को भारतीय परंपरा और संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से बाल वाटिका-एक, बाल वाटिका-दो और बाल वाटिका-तीन के विद्यार्थियों के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। नन्हें विद्यार्थियों ने पारंपरिक पोशाकों में श्रीकृष्ण और श्री राधारानी के बाल स्वरूपों में सजकर मंच को जीवंत कर दिया। विद्यार्थियों ने कार्ड्स पर बनी मटकी को रंग-बिरंगे स्टिकर्स, आइसक्रीम-स्टिकस तथा रुई इत्यादि की सहायता से सजाया। इन विद्यार्थियों ने कान्हा की बाँसुरी को अपनी कल्पना के रंगों से सजाया तत्पश्चात वे डांडिया की ताल पर नृत्य में मग्न होकर झूमने लगे। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते इन विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंसा की।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की बधाई दी।