
● विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्या एवं हिंदी विभाग की अध्यक्षा श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में समृद्धि सदन की इंचार्ज श्रीमती जेनिथ लेहल,श्रीमती तनु अरोड़ा और श्रीमती सुमन बाला के सहयोग से विद्यालय में ‘हिंदी दिवस’ मनाया गया। पावनी अरोड़ा (सातवीं डी) ने अपने संक्षिप्त भाषण के द्वारा विद्यार्थियों को बताया कि हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है। धारिका (तीसरी सी) ने हिंदी दिवस पर राजभाषा का महत्त्व बताती हुई एक मनमोहक कविता सुनाई। जपलीन ने हिंदी दिवस पर आधारित नारे बुलंद करते हुए इसके प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। श्रीमती मनजीत कौर ने पीपीटी के माध्यम से स्वरचित कविता में हिंदी भाषा का गुणगान करते हुए हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति और देश की पहचान है। हिन्दी भाषा भारत की विविधता को एकता के सूत्र में बाँधने वाली अटूट कड़ी है। हमें हिंदी दिवस पर गर्व से अपनी मातृभाषा का सम्मान करने और इसके संरक्षण व प्रसार के लिए प्रयासरत रहने का संकल्प लेना चाहिए।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),
डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी शिव ज्योति परिवार को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ दीं।