● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ.सुविक्रम ज्योति (चेयरमैन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी और जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), श्रीमती प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), श्रीमती रमनदीप (उपप्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उपप्रधानाचार्या) के नेतृत्त्व में दिनांक 7 अप्रैल 2025 को छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘नो बैग डे’ के अंतर्गत विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

• यह दिवस शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में भी मनाया गया। हमारे स्कूल ने *विश्व स्वास्थ्य दिवस* मनाने के लिए सीबीएसई द्वारा निर्देशित *नो बैग डे* थीम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया । विद्यार्थियों ने नारा लेखन, कोलाज बनाना, प्राथमिक चिकित्सा किट बनाने की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञ वार्ता में, डॉ. प्रियंका भंडारी (आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जंडियाला मंजीके, जालंधर) ने कक्षा सातवीं से आठवीं वीं के छात्रों को इस दिन के बारे में जागरूक किया। उन्होंने सुरक्षित मातृत्त्व, सुरक्षित बचपन, पोषण संबंधी जानकारी और स्वच्छ आहार आदतों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। ये गतिविधियाँ गतिविधि समन्वयक श्रीमती भावना सभ्रवाल और श्रीमती वीनू अग्रवाल की देखरेख में की गईं। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने छात्रों को स्वस्थ विश्व के निर्माण के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक अपनी भूमिका निभाने करने के लिए प्रेरित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।