
● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुसार चार से दस अक्तूबर तक ‘मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह’ के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। ‘विश्व मानसिक दिवस’ की इस वर्ष की थीम ‘कम्युनिटी: स्पोर्टिंग मेंटल वेलबीइंग टूगेदर’ के अनुरूप विशेष प्रातःकालीन सभा में विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य और मानवीय संवेदनाओं की जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों ने संभाषण के माध्यम से साथियों को जागरूक किया कि हमें आसपास के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए।
पहली से चौथी कक्षा के विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से जीवन जीने के कौशल पर आधारित एक प्रेरणादायक फ़िल्म भी दिखाई गई। नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘फ़ायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता’ में भाग लेकर संदेश दिया कि विभिन्न प्रकार के पकवान बनाने और पौष्टिक आहार खाने से भी हमारा मन सकारात्मक ऊर्जा से आनंदित रहता है, जिससे हमारा मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। गतिविधि प्रभारी श्रीमती भावना सभ्रवाल, सुश्री रूमानी शर्मा, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमान परमिंदर वसरन और श्रीमती सुमन खन्ना के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व पर विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया गया कि किस प्रकार सकारात्मक विचारों के साथ संतुलित दिनचर्या हमें मानसिक रूप से स्वस्थ रखती है।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने ‘मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह’ पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल भी शारीरिक स्वास्थ्य जितनी ही महत्त्वपूर्ण है, इसलिए मानसिक विकारों को दूर करने के लिए हमें आसपास के लोगों को जागरूक करना चाहिए।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विद्यार्थियों को चिंता तथा तनाव से मुक्त रहने का संदेश दिया।