
● विद्यालय में प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में, श्रीमान रोशन लाल आर्य (मंडल प्रांतीय महासचिव) के मार्गदर्शन में ‘वेद प्रचार मंडल’ (रजि) जालंधर’ द्वारा ‘अंतर्विद्यालय वैदिक भाषण प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के साथ प्रो. सोमनाथ शर्मा (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी) तथा उपस्थित अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
समारोह की अध्यक्षता श्रीमती अजय सरीन, (पूर्व प्रिंसिपल, हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर) ने की। सुभाष शर्मा (वरिष्ठ उप प्रधान स्पोर्ट्स एवं सर्जिकल एसोसिएशन,जालंधर) और श्रीमती शोभा भगत, (सदस्य प्लानिंग बोर्ड, पंजाब सरकार) ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यालय में पधारने के लिए उपस्थित गणमान्य सदस्यों का पुष्पित स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया। मंडल के सदस्यों श्री रजनीश आर्य, श्रीमती मधु शर्मा, श्रीमती सोनाली कौर, बॉबी मल्होत्रा तथा श्रीमान राजन शर्मा ने भी अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में बीस विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने वैदिक संस्कृति तथा वर्तमान की समस्याओं से संबंधित विषयों पर अपने विचार प्रकट किए। डॉ. वीना कुमारी, प्रो. बबीता मल्होत्रा तथा डॉ. निरोत्तमा मोदगिल के निर्णायानुसार श्रेष्ठ संभाषण करने वाले विद्यार्थियों को विजेता घोषित किया गया।
● प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर विशाखा शर्मा (कमला नेहरू पब्लिक स्कूल फगवाड़ा) ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार एकनूर कौर, (सिटी पब्लिक स्कूल, जालंधर) तथा तृतीय पुरस्कार भवनीत कौर (संतूर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, फगवाड़ा) के नाम रहा।
कशिश तिवारी (स्टेट पब्लिक स्कूल नकोदर), सिमरनप्रीत कौर (दोआबा आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल,नवांशहर) तथा नैंसी (एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर) को प्रशंसनीय पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली तथा श्रीमती अजय सरीन ने सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए। श्रीमती अजय सरीन ने प्रधानाचार्या प्रवीण सैली का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान समय में युवावर्ग तक वेदों का संदेश पहुँचाने में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल का बहुत बड़ा योगदान रहा। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने भी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विजेता विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।