
● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में गतिविधि प्रभारी श्रीमती रंजू शर्मा के द्वारा छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘अंतर्सदनीय पेपर बैग बनाने की प्रतियोगिता’ आयोजित की गई। रचनात्मक-कौशल के विकास हेतु करवाई गई प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विषयानुरूप अपनी कला का प्रदर्शन किया। छठी से आठवीं तथा नौंवी से बारहवीं कक्षा के दो वर्गों के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले योग्य विद्यार्थियों को श्रीमती रंजू शर्मा और श्रीमती सुमन खन्ना के निर्णयानुसार विजेता घोषित किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए सभी को प्लास्टिक की अपेक्षा प्राकृतिक पदार्थो का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा के साथ विजेताओं को पदक तथा प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, ने भी ने विद्यार्थियों, अभिभावकों,मार्गदर्शक शिक्षकवर्ग के प्रयासों की प्रशंसा की तथा विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं।