● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में प्रगति सदन की इंचार्ज श्रीमती रश्मि मण्डल और श्रीमती अनुराधा शर्मा के मार्गदर्शन में ‘रवींद्रनाथ टैगोर जी की जयंती को समर्पित विशेष प्रार्थना-सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अर्शिता (बारहवीं ए) ने अपने प्रभावी संभाषण के द्वारा विद्यार्थियों को नोबेल पुरस्कार विजेता एवं विश्व के महान साहित्यकार रवींद्रनाथ टैगोर के बारे में जानकारी दी। निखिल सूद (नौवीं ई) ने हृदयस्पर्शी कविता गाकर विश्वविख्यात कवि गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर जी का जीवन परिचय दिया।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने रवींद्रनाथ टैगोर जी को भावपूर्ण नमन करते हुए बताया कि टैगोर जी की रचनाएँ सदैव हमारा मार्ग प्रशस्त करती रहेंगी। उन्होंने विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा करवाई जाने वाली मॉकड्रिल के बारे में बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति के लिए लोगों को तैयार करना है, इससे किसी को भी तनावपूर्ण माहौल में संयम से काम लेना चाहिए। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के निर्देशानुसार श्री परमिंदर वसरन तथा श्रीमती सिम्मी ग्रोवर ने विद्यार्थियों को विशेष रूप से मॉकड्रिल के उद्देश्य की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को युद्व जैसी आपात स्थिति में अपना बचाव करने और सतर्कता अपनाने के बारे में जागरूक किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा मॉकड्रिल के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन करने की भी अपील की।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी की जयंती पर भावांजलि अर्पित की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।