
● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में भारत सरकार द्वारा डॉल्फ़िन के संरक्षण के लिए आरंभ की गई परियोजना के अंतर्गत विद्यालय के ‘इको क्लब’ और ‘विज़ुअल आर्ट्स क्लब’ के द्वारा‘डॉल्फिन संरक्षण जागरूकता’ संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया। विशेष प्रातः कालीन सभा में विद्यार्थियों ने जलीय-जीवन के संरक्षण का संकल्प लेते हुए इस राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान में भाग लिया।
विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस परियोजना की संवेदनशीलता को एक वीडियो के माध्यम से बताया गया कि डॉल्फिन का संरक्षण जैवविविधता को बनाए रखने में अत्यंत आवश्यक है। डॉल्फिन के साथ-साथ उनके आवासों को संरक्षित करने तथा इनकी आबादी को बढ़ाने संबंधी जागरूक करते हुए विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए चित्रकारी प्रतियोगिता में भी भाग लिया, जिसमें श्रेयसी जाना तथा निपुण की प्रविष्टियों को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।
श्रीमती लतिका, श्रीमती पूजा शर्मा, श्रीमती रश्मि मंडल, सुश्री रितिका जलन, सुश्री रजनी मलिक, श्रीमती रंजू शर्मा, श्रीमती सुमन खन्ना, श्रीमती किरण बाला के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को भारत की डॉल्फिन के विलुप्त होने के कारणों से भी परिचित करवाया गया।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने गतिविधि प्रभारी श्रीमती भावना सभ्रवाल की देखरेख में करवाईं गईं गतिविधियों में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्वक भागीदारी की सराहना की।