
● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल को बढ़ावा देने के लिए बाल वाटिका-एक, बाल वाटिका-दो और बाल वाटिका-तीन के विद्यार्थियों के लिए रक्षाबंधन के विशेष अवसर पर गतिविधियाँ आयोजित करवाई गईं। विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों में भाग लेते हुए रंग-बिरंगे स्टिकर्स के साथ कार्ड्स को अपनी कल्पना के रंगों से सजाया। उन्होंने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से भाई-बहनों के स्नेह को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न प्रकार के ग्रीटिंगकार्ड भी बनाए। नन्हें विद्यार्थियों ने अपने नन्हें हाथों से आकर्षक राखियाँ भी बनाकर बाँधी।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के महत्त्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने नन्हें विद्यार्थियों की कला की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विद्यार्थियों के सार्थक प्रयासों की सराहना की।